Fatty Liver का ख्याल रखेंगी ये 5 डिटॉक्स ड्रिंक्स

Fatty liver detox drink : हमारे शरीर में डिटॉक्सिफिकेशन और फ़िल्ट्रेशन का कार्य लिवर करता है, लेकिन जब इस महत्वपूर्ण अंग में वसा जमा हो जाती है, तो यह डिटॉक्स प्रक्रिया को सही तरीके से नहीं कर पाता। इस स्थिति में कई प्रकार की बीमारियाँ शरीर में विकसित होने लगती हैं। फैटी लिवर (Fatty liver) की समस्या होने पर शराब, फलों का रस, मॉकटेल या कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन नहीं करना चाहिए, जबकि लिवर डिटॉक्स में सहायक गुणों से भरपूर हेल्दी ड्रिंक्स को अपने आहार में शामिल करना चाहिए।

फैटी लिवर के लिए डिटॉक्स ड्रिंक्स Detox drinks for fatty liver

बीटरूट एप्पल स्मूदी

चुकंदर, सेब, गाजर और अदरक को पानी के साथ मिलाकर ब्लेंड करें और ताजगी से परोसें। यह डिटॉक्स ड्रिंक लिवर के स्वास्थ्य के साथ-साथ रक्त शुद्धि में भी सहायक है।

ऑरेंज जिंजर वॉटर

इसे तैयार करना बहुत सरल है। संतरे को छीलकर अदरक के टुकड़ों के साथ मिलाकर ब्लेंड करें। इसके ऊपर काला नमक छिड़कें और ताजे पुदीने की पत्तियों के साथ इसका आनंद लें। संतरे में विटामिन सी और अदरक में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो लिवर की सफाई में सहायक होते हैं।

यह भी पढ़ें : फैटी लीवर को लेकर क्या है मिथ्या जानिए आप भी

शकरकंद डिटॉक्स ड्रिंक

उबले हुए शकरकंद, दूध, खजूर, हल्दी और दालचीनी पाउडर को मिलाकर एकसाथ ब्लेंड करें और स्वादिष्ट शकरकंद डिटॉक्स ड्रिंक का आनंद लें। शकरकंद एक उत्कृष्ट एंटी-टॉक्सिन है, जिसमें बीटा कैरोटिन और फाइबर की प्रचुरता होती है। यह लिवर (fatty liver) डिटॉक्स के लिए कई अन्य डिटॉक्स ड्रिंक्स से अधिक प्रभावी है।

हल्दी स्मूदी

एक गिलास दूध में एक टेबलस्पून हल्दी, आधा टेबलस्पून दालचीनी पाउडर, एक चुटकी काली मिर्च, सोंठ और शहद मिलाकर एक उत्कृष्ट लिवर क्लींजिंग ड्रिंक तैयार करें, जो लिवर डिटॉक्स के साथ-साथ वजन घटाने में भी मददगार साबित होगा।

ग्रीन डिटॉक्स स्मूदी

एक गिलास दूध में एक टेबलस्पून हल्दी, आधा टेबलस्पून दालचीनी पाउडर, एक चुटकी काली मिर्च, सोंठ और शहद मिलाकर एक उत्कृष्ट लिवर क्लींजिंग ड्रिंक तैयार करें, जो लिवर डिटॉक्स के साथ-साथ वजन कम करने में भी सहायक है।

यह भी पढ़ें : Fatty Liver की समस्या का असर आपके दिमाग तक

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Leave a Comment