जोधपुर.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा (सीईटी)-2024 स्नातक स्तर में शहर के 72 परीक्षा केन्द्रों में शनिवार को 91.37 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। दो पारियों में 43,248 में से 39,517 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 3,731 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की वजह से शहर में सुबह से हर तरफ परीक्षार्थी नजर आए। इससे यातायात दबाव भी बढ़ गया। रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर खासी भीड़ नजर आई। बसें व ट्रेनें खचाखच भरकर निकलीं। परीक्षा के लिए जोधपुर में 72 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जहां संभाग के सभी जिलों से 43 हजार 248 अभ्यर्थी शामिल होने थे। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे पहली पारी में 21,624 की जगह 19,614 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 2010 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। वहीं, दोपहर 3 से शाम 6 बजे की दूसरी पारी में 21,624 की जगह 19,903 अभ्यर्थी शामिल हुए। 1,711 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी।
11 विभागों की भर्ती के लिए होंगे पात्र
परीक्षा में पास होने के लिए 40 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं। इन्हें ही पास घोषित िकया जाएगा। परीक्षा में पास अभ्यर्थी 11 विभागों की भर्ती परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे। गौरतलब है कि परीक्षा के पहले दिन शुक्रवार को दो पारियों में आयोजित परीक्षा में 43,248 अभ्यर्थियों में से 38,810 जनों ने परीक्षा दी थी। लगभग 10 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए थे।
दबाव बढ़ा तो बाधित हुआ यातायात
जोधपुर व जोधपुर ग्रामीण के अलावा बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी और बालोतरा तक से अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। प्रमुख मार्गों पर परीक्षार्थियों की वजह से भीड़-भाड़ नजर आई। परीक्षा केन्द्रों के बाहर भी लम्बी कतारें नजर आईं। इनकी वजह से यातायात काफी दबाव बढ़ गया। जिससे यातायात बाधित भी हुआ। परीक्षा के बाद रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर भीड़ रही। बसें व ट्रेनें अभ्यर्थियों से खचाखच भरकर निकलींं। होटलों, ढाबों व रेस्टोरेंटों में भी भीड़ दिखाई दी।