बस स्टैंड-रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़, बसों में खड़े रहने की भी जगह नहीं मिली

जोधपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (सीईटी)-2024 का आयोजन शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। परीक्षा दो पारियों में हुई। सीईटी परीक्षा के कारण शहर में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे, जिसके कारण रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ रही। शाम को अपने शहर व गांव लौटने वाले अभ्यर्थियों के कारण रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भारी भीड़ रही। इस कारण वहां कई बार जाम के हालात बन गए। रोडवेज और निजी बसों में जगह नहीं मिली। आसपास के होटल, ढाबों और रेस्तरां में भी भीड़ रही।

परीक्षा के बाद अपने शहर और गांव लौटने के लिए बसों में परीक्षार्थियों की भीड़ रही।

बसों में यात्रा के लिए जमा हुए परीक्षार्थी।

परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर आते स्टूडेंट।

पेपर देकर बाहर आने के बाद परीक्षा में पूछे गए सवालों को लेकर चर्चा करते अभ्यर्थी।

रोडवेज बस में चढ़ने की मशक्कत करते छात्र।

परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण अन्य सामान्य यात्रियों को बसों में बैठने की जगह नहीं मिली।

Leave a Comment