बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, 2 साल से प्रताड़ित करने का आरोप 

बानसूर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नाबालिग को पिछले 2 साल से प्रताड़ित कर रहा था। थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि 2 सितंबर को परिवादी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरी नाबालिग पुत्री को गांव बुटेरी निवासी योगेश कटारिया बहला फुसलाकर अपहरण कर घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटपूतली बहरोड़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बानसूर पुलिस थाने की टीम गठित कर बालिका को दस्तयाब कर पर आरोपी के ठिकानों पर कई जगह दबिश देकर सीसीटीवी की फुटेज एवं साइबर सेल की मदद से आरोपी योगेश कटारिया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं नाबालिग को बाल कल्याण समिति के निर्देश पर परिजनों को सुपर्द कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार हैड कांस्टेबल राम रतन, साइबर सेल के संदीप कुमार, कांस्टेबल मनोज एवं अमित कुमार शामिल रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शातिर बदमाश था और पुलिस को भी कई बार चकमा देकर छकाया।

Leave a Comment