लालसोट (दौसा). लालसोट पंचायत समिति कार्यालय के पीछे स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने फायरिंग कर दी। शहर के पॉश इलाके में फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कम्पमच गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना के पीछे प्रॉपर्टी कारोबार में लगे दो समूहों के बीच जारी विवाद को कारण माना जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
थानाधिकारी महावीरसिंह शेखावत ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे प्रॉपर्टी डीलर राकेश जोशी के ऑफिस पर फायरिंग की सूचना मिली। मौके पर एक गोली का खाली खोल भी मिला है, दो बार फायरिंग की गई है। गोली चलने से ऑफिस के गेट पर लगे कांच पर दो छेेद हुए हैं। घटना के दौरान ऑफिस में मौजूद हंसराज सैनी कांच के टुकड़े लगने से घायल हो गया। घटना के वक्त प्रॉपर्टी डीलर राकेश जोशी करीब आधा दर्जन लोगों के साथ ऑफिस में ही मौजूद थे। गनीमत यह रही कि दोनों बार हुई फायरिंग में गोली किसी को नहीं लगी।