जोधपुर की यह सड़क बन गई ‘नदी’, हैरान रह गए लोग

जोधपुर. भदवासिया से आरटीओ जाने वाले बड़े नाले के पानी को बनाड़ रोड पर जाने से रोकने के लिए नगर निगम उत्तर की ओर से पिछले 10 दिन से राजीव नगर बी के पास पुलिया के नीचे रेत के कट्टे लगाए गए हैं। इससे बनाड़ रोड पर पानी तो रुक गया, लेकिन आसपास की कॉलोनियों के घरों के बेसमेंट में पानी भर गया है। बताया जा रहा है कि इस बीच कुछ लोगों ने नाले में लगे हुए मिट्टी के कट्टे हटाए तो शुक्रवार को नाले का पानी फिर से बनाड़ रोड पर फैल गया।

दरअसल, बनाड़ रोड पर पिछले दिनों सीवरेज का पानी सूखने लगा था, लेकिन शुक्रवार को अचानक बनाड़ रोड पर सीवरेज का पानी फिर फैल गया। इससे आसपास के लोगों में हडकंप मच गया। इसकी भनक जैसे ही निगम उत्तर के अधिकारियों का लगी तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने वापस कट्टे लगाने के लिए पुलिस को भी मौके पर भेजा। अब जिला प्रशासन के साथ ही सरकारी एजेंसियों के लिए भदवासिया और बनाड़ रोड की समस्या इधर कुआं और उधर खाई जैसी बन गई है।

राजीव बी नगर में रहने वाले नारायण राम प्रजापत, गुलजार नगर निवासी शेशाराम प्रजापत, रामनिवास सुथार, विद्यानगर निवासी बाबूराम बिश्नोई के घरों के बेसमेंट में नाले का पानी भरा हुआ है। बेसमेंट में पानी भरने से जीना मुहाल हो गया है। लोग अपने घरों में नीचे पानी भरा देख परेशान हैं। लोग इसे पंप लगाकर निकाल रहे हैं।

काम होगा बाधित
बनाड़ रोड पर सीवरेज का पानी फिर से भर जाने से अब यहां पर मोबेलिटी का कार्य फिर अटकने की आशंका है। इससे जेडीए की ओर से किया जा रहा कार्य प्रभावित होगा।

कैसे बनेगी 3.5 करोड़ की सड़क
जेडीए की ओर से बनाड़ सड़क के निर्माण के लिए 3.5 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया है। सीवरेज का पानी ऐसे ही बहता रहेगा तो सड़क का निर्माण कैसे होेगा। इधर, भदवासिया में नाले का पानी रोका जाए तो लोगों के घरों में पानी भर रहा है। ऐसे में बनाड़ रोड का निर्माण का कार्य अटक सकता है।

खाली करवाया जा रहा पानी
रात को सुपर सक्शन मशीन लगाकर नाले की पानी सीवरेज में डाला गया। ताकि यहां के लोगों को भी परेशानी न हो और बनाड़ रोड पर भी सीवरेज का पानी जमा न हो।
-भरत टेपण, एसई, नगर निगम उत्तर

Leave a Comment