कोटपूतली. आधी रात को कोटपूतली के श्याम मंदिर के पास राठौरों की ढाणी में अज्ञात चोरों ने ट्रेलर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने सडक़ के किनारे खड़े एक ट्रेलर को चुरा लिया। घटना रात करीब 2 बजे की है, जब ट्रेलर ड्राइवर महेंद्र सिंह राठौड़ ट्रेलर सडक़ पर छोड़ अपने घर चाय पीने के लिए गया था। कुछ देर बाद वापस लौटे तो ट्रेलर गायब मिला।
चोरी की यह वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में चार चोरों को एक कार में आते हुए देखा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज के आधार पर तत्काल नाकाबंदी करवाई गई।
कार में सवार होकर आए थे चोर
सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की कार दिखाई दे रही थी जिसमें चोर सवार होकर आए थे। चोरी के बाद कार आगे आगे चल रही नजर आ रही थी। ट्रेलर में जीपीएस सिस्टम लगा होने के कारण ट्रैकिंग में आसानी हुई। सुबह करीब 6 बजे शाहजहांपुर के पास चोर नाकाबंदी देख ट्रेलर को छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने ट्रेलर को बरामद कर लिया है और चोरों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, इस वारदात में चार चोर शामिल थे। पुलिस की तेज कार्रवाई और सतर्कता से चोरी का ट्रेलर बरामद कर लिया गया, हालांकि चोरों की गिरफ्तारी अब भी बाकी है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।