अवैध शराब के 290 पव्वे, 26 बोतल बीयर, नगदी बरामद

आबकारी विभाग की कार्रवाई

भंवरगढ़. इलाके में गुरुवार रात आबकारी विभाग की टीम ने बिलासगढ़ गांव में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त कोटा नरेश कुमार मालव, जिला आबकारी अधिकारी सहदेव रत्नू के निर्देश पर टीम ने मौके से 290 पव्वे देशी शराब, 26 बोतल बीयर, 14 बीयर केन, दो मोबाइल फोन वह नगद रुपए बरामद किए। इस दौरान दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए।

तकनीक के साइड इफेक्ट : टच स्क्रीन ने घटाई टायपिंग, लिखने की स्पीड – Patrika | CMS https://t.co/3jcjWOGqGw

— mukeshGAUR (@mukeshgaur555) September 28, 2024

गश्त के दौरान मिली सूचना

आबकारी प्रहराधिकारी शाहाबाद नारायण ङ्क्षसह तोमर ने बताया कि भंवरगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम रेड गश्त कर रहे थे। इस दौरान बिलासगढ़ गांव में रूपङ्क्षसह अहेडी के मकान पर अवैध रूप से अवैध शराब बेचने की सूचना मिली। वहां मकान से 290 क्वार्टर देसी शराब, 26 बीयर की बोतल 14 बीयर केन वह शराब बिक्री के 460 रुपए नगद बरामद किए गए। ङ्क्षकतु आरोपी रूप अहेडी, मंदीप अहेडी निवासी बिलासगढ़ भाग छूटे। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा में मामला दर्ज किया गया है। इधर आबकारी विभाग की अचानक क्षेत्र में हुई छापामार कार्रवाई के बाद अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों में हडक़ंप मच गया।

Leave a Comment